होली पर बाबा बुलडोजर पिचकारी मचा रही धूम- साथ में CM योगी का फोटो
गोण्डा। योगी सरकार पार्ट-1 से यूपी के अपराधियों पर बाबा का बुलडोजर गरजता हुआ दिखाई दिया तो बहुत लोग बाबा के बुलडोजर के फैन हो गये। बाबा का बुलडोजर योगी सरकार पार्ट-2 में भी अपराधियों की सम्पत्ति पर हमला जारी है। जनपद गोण्डा में होली पर्व पर जगह-जगह बुलडोजर पिचकारी की धूम मची है।
जिले के नगर बाजार में खरीदारी कर रहे श्रवणकुमार ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गुंडों माफियाओं पर की जा रही बुलडोजर की कार्यवाही से बाजारों में आयी इस नाम की पिचकारी का उन्माद बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि रंग बिरंगी खूबसूरत पिचकारियां मात्र 100 रुपये से लेकर सात सौ रुपये तक कई साइज में बिक रही है। उन्होंने बताया कि पिचकारी रंग बुलडोजर टी-शर्ट के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेताओं की भी टी शर्ट की खूब बिक रही है। खरीदारी करने आ रहे हैं लोग खासकर बच्चे कार्टून की पिचकारी के साथ-साथ बुल्डोजर वाली पिचकारी खरीद रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में प्रयागराज, आगरा , नोएडा, कानपुर, गोरखपुर समेत कई मंडलों में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई चल रही है। कई मकानों को चिह्नित करके ध्वस्त किया जा रहा है जिसको देखते हुए बाजारों में बुल्डोजर पिचकारी की धूम है। बुल्डोजर पिचकारी में भगवा रंग के साथ-साथ योगी जी और श्री अखिलेश यादव की भी फ़ोटो लगी हुई है। इस बार भी बच्चों का भी ख्याल रखा गया है और हर बार की तरह इस बार भी डोरेमोन, पोकीमॉन छोटा भीम स्पाइडर मैन जैसी पिचकारी भी रौनक बढ़ाई हुए हैं।
ग्राहकों का भी कहना है कि कोरोना के मामले कम होने की वजह से अब वह भी त्यौहार अच्छे से मना सकेंगे। गोण्डा के खरीददारों का कहना है कि अबकी बार होली में बुलडोजर का रंग चढ़ा हुआ है जिसकी वजह से उन्होंने बुलडोजर भगवा रंग खरीदा है साथ ही साथ बुलडोजर पिचकारी भी खरीद रहे हैं। उनके बच्चे भी बुलडोजर पिचकारी ही खरीद रहे हैं। पिछली बार के मुताबिक इस बार मंहगाई का असर भी देखा गया है, लेकिन त्यौहार है इसलिए खरीदार पिचकारियों की जमकर खरीदारी कर रहे है।