आजम और उनके एमएलए बेटे को नहीं रहा किसी का डर- लौटाई सुरक्षा
लखनऊ। उत्तर प्रदेशसरकार में मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता एवं उनके एमएलए बेटे को अब शायद किसी से अपनी जान का खतरा नहीं रहा है, जिसके चलते पूर्व मंत्री एवं एमएलए द्वारा अपनी सुरक्षा सरकार को वापस कर दी गई है। पूर्व मंत्री का कहना है कि उन्हें सुरक्षाकर्मियों के ऊपर भरोसा नहीं रहा है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर एवं राज्य सरकार में मंत्री रह चुके आजम खान ने सरकार की ओर से मिली वाई सुरक्षा को वापस लौटा दिया है। उनके एमएलए बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी सरकार से मिले गनर को वापस कर दिया है।
दोनों सपा नेताओं ने सुरक्षाकर्मियों को यह कहते हुए सरकार के पास वापस लौटाया है कि उन्हें सुरक्षाकर्मियों के ऊपर विश्वास नहीं है। इसलिए सुरक्षाकर्मी वापस सरकार के पास चले जाएं। फिलहाल आजम खान द्वारा चार सुरक्षाकर्मी सरकार को वापस लौटाए गए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने अफसरों को बताया है कि पूर्व मंत्री आजम खान एवं अब्दुल्ला आजम की सुरक्षा में तैनात चार सुरक्षाकर्मी वापस कर दिए गए हैं। एएसपी डॉ संसार सिंह ने बताया है कि चार सुरक्षाकर्मी वापस लौट आए हैं। आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। फिलहाल उनके आवास पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।