आयुष्मान भव अभियान की होगी शुरुआत- लगेंगे आयुष्मान मेले- बनेंगे कार्ड
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से की जा रही मिशन 2024 की तैयारी के अंतर्गत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आयुष्मान भव अभियान शुरू करने जा रही है। 7 करोड नए परिवारों तक पहुंचने की तैयारी में लगी केंद्र सरकार 35 करोड़ नये लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर देगी। दरअसल वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मददेनजर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी भी फूंक फूंककर कदम रख रही है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए गेम चेंजर साबित हुई योजना आयुष्मान कार्ड के जरिए एक बार फिर से केंद्र सरकार अभी तक इस योजना से वंचित रहे लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने की फिराक में लगी हुई है।
वर्ष 2024 से पहले आयुष्मान भव अभियान के जरिए 7 करोड़ नए परिवारों तक पहुंचने की तैयारी में लगी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक परिवार में औसत पांच सदस्यों को मानते हुए तकरीबन 35 करोड नए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्ष 2018 में केंद्र सरकार द्वारा 10.74 करोड़ परिवारों यानी 50 करोड लोगों को चिन्हित किया गया था, जिन्हें आयुष्मान योजना के दायरे में लाना था।
अब आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थियों की संख्या में उन लोगों को भी शामिल करने का केंद्र सरकार ने फैसला लिया है जो वर्ष 2011 के बाद नई जनगणना नहीं होने की वजह से इस योजना में शामिल नहीं हो पाए हैं। केंद्र सरकार अभी तक तकरीबन 25 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी कर चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 13 सितंबर से आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा पखवारा शुरू होगा, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य मेले लगाकर आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।