दुस्साहस - पुलिस के सामने हुआ कांड- जयशंकर पर हमले की कोशिश

लंदन। खालिस्तानी चरमपंथियों ने पुलिस के सामने दुस्साहस भरे कांड को अंजाम देते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमले की कोशिश की। अटैक की यह वारदात एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान अंजाम दी गई है।
बृहस्पतिवार को ब्रिटेन पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पर खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से हमला करने की कोशिश की गई है। यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब भारतीय विदेश मंत्री चैटम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कर में सवार होकर वापस लौट रहे थे।
इस संबंध में सामने आई वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी के पास आता है और लंदन पुलिस अधिकारियों के सामने भारतीय ध्वज तिरंगे को नुकसान पहुंचता है।
हालांकि इस घटना को लेकर भारत अथवा ब्रिटेन सरकार की ओर से अभी तक अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन जिस तरह से लंदन के पुलिस अधिकारियों के सामने भारतीय विदेश मंत्री के साथ यह वारदात अंजाम दी गई है वह खालिस्तानियों की निंदनीय हरकत है।