जेल में रहकर भी अपना आर्थिक साम्राज्य स्थापित कर रहा था अतीक

जेल में रहकर भी अपना आर्थिक साम्राज्य स्थापित कर रहा था अतीक

प्रयागराज। अतीक अहमद ने जेल में रहने के बाद भी गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुछ स्थानीय व्यापरियों के जरिए भी अपने नेटवर्क को बढ़ाया था और साथ ही वह गुजरात में भी अपनी काली कमाई का निवेश कर रहा था। इन सभी जानकारियों के बाद जांच एजेंसियां अब इसकी भी पड़ताल करेंगी। अतीक ने वहां अपने परिवार के किन सदस्यों अथवा किन करीबियों के जरिए निवेश किया था। प्रवर्तन निदेशालय भी अतीक अहमद के खिलाफ प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज मामले में अब तक सामने आ चुके तथ्यों के आधार पर अपनी पड़ताल को आगे बढ़ा रहा है।

अब अतीक अहमद भले ही अब इस दुनिया में नहीं है, पर उसके कुनबे व करीबियों के नाम जुटाई गईं बेनामी संपत्तियों की सूची खंगाली जा रही है। ईडी ने बीते सप्ताह प्रयागराज में अतीक के करीबी बिल्डर विनायक सिटी माल के मालिक संजीव अग्रवाल, अमितदीप मोटर्स के मालिक दीपक भार्गव व चायल के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के आवासों समेत 15 ठिकानों पर छापे मारे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top