विधानसभा चुनाव- आचार संहिता के उल्लंघन में फंसी मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी आचार संहिता उल्लंघन के मामले के लपेटे में आ गई है। रिटर्निंग अफसर ने मुख्यमंत्री पर प्राइवेट दफ्तर के लिए सरकार की गाड़ी के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर नियुक्त किए गए रिटर्निग अफसर ने मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना पर प्राइवेट दफ्तर के लिए सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद इसी महीने की 7 जनवरी को दोपहर तकरीबन ढाई बजे लोक निर्माण विभाग की गाड़ी का इस्तेमाल निजी चुनाव दफ्तर पर इलेक्शन से जुड़ी सामग्री पहुंचते हुए देखा गया है।
आचार संहिता के नियमों के मुताबिक कोई भी उम्मीदवार सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत काम के लिए नहीं कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव में वैसे तो कई राजनीतिक दल अपनी चुनावी किस्मत आजमाने के लिए उतरे हैं।
लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच ही होना माना जा रहा है और दोनों ही राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं।