PM आवास परिवार में नए सदस्य का आगमन- प्रधानमंत्री ने साझा किया..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का आगमन होने से चारों तरफ खुशियां पसर गई है। आवास परिवार में आए नए मेहमान का नाम दीप ज्योति रखा गया है।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास परिवार में एक नए सदस्य का आगमन होने से चारों तरफ खुशियों का साम्राज्य व्याप्त हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए आवास परिवार में आए नए सदस्य का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें प्रधानमंत्री गाय की बछिया के साथ दिखाई दे रहे हैं।
पीएम ने लिखा है कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि गाव: सर्व सुख प्रदा:। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभागमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिनके मस्तक पर ज्योति का चिन्ह है। इसलिए मैंने इसका नाम दीप ज्योति रखा है।