'ग्रीनफील्ड होलोंगी एयरपोर्ट' का नाम बदलकर ये रखने को मिली मंजूरी

ग्रीनफील्ड होलोंगी एयरपोर्ट का नाम बदलकर ये रखने को मिली मंजूरी

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ईटानगर में ग्रीनफील्ड होलोंगी एयरपोर्ट का नाम बदलकर डोनी पोलो एयरपोर्ट रखने को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

अरूणाचल प्रदेश सरकार ने इस हवाई अडडे का नाम बदलने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था । नये नाम में शामिल डोनी यानी सूर्य तथा पोलो यानी चंद्रमा में लोगों की श्रद्धा तथा आस्था के प्रतीक हैं और यह राज्य की परंपरा तथा समृद्ध विरासत से संबंधित है।

केन्द्र सरकार ने हालोंगी हवाई अड्डे के विकास कार्य को जनवरी 2019 में सिद्धांतत: मंजूरी दे दी थी। इस परियोजना पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। इस पर 646 करोड़ रूपये की लागत आने की संभावना है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top