मुफ्त सिलेंडर के लिए करें आवेदन- सरकार ने फिक्स की डेट
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाने की घोषणा के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया गया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाते हैं।
योजना के अंतर्गत दीपावली गिफ्ट के रूप में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक रिफिल सिलेंडर दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक भी अनेक उपभोक्ता ऐसे हैं जो रिफिल सिलेंडर नहीं ले पाए हैं।
अब सरकार की ओर से दी गई रियायत के मुताबिक 15 फरवरी तक ऐसे लोग अपना रिफिल सिलेंडर ले सकेंगे। इसके लिए लाभार्थियों के बैंक खातों की केवाईसी यानी आधार प्रमाणन होना जरूरी है। शासन मुफ्त सिलेंडर रिफिलिंग की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी है।
उधर जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में अभी तक एक लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिनके आधार प्रमाणन नहीं हो पाया है, गैस एजेंसियों की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक आधार में ओटीपी वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है। कई लाभार्थी ऐसे भी है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर बदल लिया है। इसके अलावा कई लोग पता बदलकर दूसरे स्थान पर रह रहे हैं।
जिले में तकरीबन 3 लाख 96 हजार उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिलिंग का लाभ दिया जाना है।