शुरू हुआ अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन
मुजफ्फरनगर। सरकार की ओर से अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को इस महीने का मुफ्त राशन वितरित करना शुरू कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन विक्रेताओं से दो टूक कहा है कि खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कहीं भी गड़बड़ी मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दरअसल सरकार राशन वितरण को लेकर बेहद गंभीर बनी हुई है, इसमें कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अधिकारियों की देखरेख में राशन वितरण करने के सरकार की ओर से स्पष्ठ निर्देश दिये गये हैं। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने जिले के राशन विक्रेताओं को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि किसी भी तरह राशन वितरण में अनियमितता ना मिले, अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय यह कि आज शुक्रवार 6 जनवरी से 16 जनवरी तक अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरित करना शुरू कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर सभी कार्ड धारको को मुफ्त में गेहूं और चावल दिया जाएगा। शासन की योजना के तहत इसी तरह से मुफ्त में एक साल तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा। योजना की शुरुआत आज से हो रही है इसमें किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने पूर्ति निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश किया हुआ है कि वह अपनी नजरें दुकानों पर बनाए रखें और खाद्यान्न वितरण में कोई गड़बड़ी न हो। उन्होंने बताया कि जनवरी माह का खाद्यान्न गेहूं व चावल का वितरण 6 जनवरी यानी आज से शुरू हो गया है। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि खाद्यान्न वितरण मैं अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।