आंदोलनकारी किसानों की केंद्र सरकार के साथ फिर बैठक हुई फिक्स

चंडीगढ़। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को केंद्र सरकार की ओर से अब एक बार फिर से बैठक का बुलावा भेजा गया है। सरकार की ओर से यह सातवीं बैठक राजधानी चंडीगढ़ में बुलाई गई है।

मंगलवार को आंदोलनकारी किसानों एवं केंद्र सरकार के बीच सातवीं बैठक का एजेंडा फिक्स हो गया है। 19 मार्च की सवेरे 11:00 बजे चंडीगढ़ में बुलाई गई बैठक में किसानों की ओर से एक बार फिर से फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत अपने 13 मुद्दों को सरकार के सामने रखा जाएगा।
मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बैठक के लिए अधिकृत चिट्ठी भेजी गई है। बुधवार को आंदोलनकारी किसानों के साथ होने वाली केंद्र सरकार की यह सातवीं बैठक है। इससे पहले आयोजित की गई 6 बैठक चंडीगढ़ में ही की गई थी।
किसानों की ओर से कहा गया है कि बैठक में दोनों संगठनों के नेता शामिल होंगे। इस दौरान अपना पक्ष भी रखा जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से दो से तीन मंत्री तथा पंजाब सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे।