ट्रैक्टरों व कृषि यंत्रों के साथ ख़तरनाक स्टंट करने पर पाबंदी का ऐलान

ट्रैक्टरों व कृषि यंत्रों के साथ ख़तरनाक स्टंट करने पर पाबंदी का ऐलान

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को राज्य में ट्रैक्टरों और अन्य कृषि यंत्रों के साथ ख़तरनाक स्टंट करने पर मुकम्मल पाबंदी लगाने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर पर ख़तरनाक स्टंट दिखाने के कारण हाल ही में अपनी जान गवां बैठे व्यक्ति की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्पूर्ण घटना है और आने वाले समय में ऐसे किसी भी हादसे से बचने की ज़रूरत है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य में ट्रैक्टरों और अन्य कृषि यंत्रों के साथ स्टंट करने पर मुकम्मल पाबंदी लगाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर को ‘खेतों का राजा’ कहा जाता है और स्टंट करके इसको स्वयं के लिए जानलेवा न बनाया जाये। उन्होंने कहा कि आज-कल ट्रैक्टरों और अन्य कृषि यंत्रों का प्रयोग ख़तरनाक स्टंट दिखाने के लिए भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की कीमती जानों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और यह फ़ैसला लोक हित में लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top