और चार मरीजों की मृत्यु कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के कारण

और चार मरीजों की मृत्यु कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के कारण

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 4 मरीजों की मृत्यु कोरोना वायरस के 'डेल्टा वेरिएंट' के कारण हुयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट में हुयी है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल मई माह में जिन मरीजों की उम्र ज्यादा नहीं थी और वह उपचार के लिए भर्ती होते समय ज्यादा खराब स्थिति में नहीं थे। लेकिन कुछ ही दिनों में अचानक उनकी मृत्यु होने पर ऐसे लगभग 6 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से चार की रिपोर्ट में कोरोना का 'डेल्टा वेरिएंट' पाया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्जुन लाल शर्मा ने बताया कि कुछ मरीजों की मृत्यु बहुत शीघ्रता से हो जाने के कारण और उनकी उम्र भी अधिक नहीं होने के कारण छह व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए 07 मई को भेजे गए थे। इनकी रिपोर्ट आने पर पता चला कि उनमें से 4 में 'डेल्टा वेरिएंट' पाया गया है, जो काफी तेजी से फैलने वाला होता है। उन्हाेंने साफ किया कि यह वायरस 'डेल्टा प्लस वेरिएंट' नहीं है। इसके साथ ही डॉ शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जा रहा है। लोगों के ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बार-बार सभी को बताया जा रहा है। डॉ शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही यहां के जिला अस्पताल और राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर अच्छे से अच्छा उपचार यहां आने वालों को मिल सके।

उधर शिवपुरी जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शिवपुरी के चारों मरीजों की रिपोर्ट में आया वेरिएंट डेल्टा प्लस नहीं है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top