भड़की मायावती बोली- क्या यही है सरकार का अंबेडकर प्रेम?

भड़की मायावती बोली- क्या यही है सरकार का अंबेडकर प्रेम?

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने ताज नगरी आगरा में अंबेडकर भवन को अतिक्रमण बढ़कर हटाने की कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए सरकार से पूछा है की क्या यही उसका भीमराव अंबेडकर प्रेम है?

रविवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने ताज नगरी आगरा में बाराखंबा रेलवे फाटक के पास स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन को हटाने के लिए रेलवे की ओर से लगाए गए नोटिस पर गहरी नाराजगी जताई है।


रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि अंबेडकर सामुदायिक भवन रेलवे की जमीन पर बना हुआ है और अतिक्रमण करते हुए इसका निर्माण किया गया है।

इस बात पर नाराज हुई मायावती ने अब सरकार से नाराजगी जताते हुए डिमांड उठाई है कि सरकार जल्द ही इस बाबत सकारात्मक कदम उठाए। मायावती ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि क्या यही उसका अंबेडकर प्रेम है?

रविवार को एक्स पर की गई पोस्ट में मायावती ने अंबेडकर भवन को हटाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि आगरा में बाराखंबा रेलवे फाटक के पास दशकों से समाज हित वह जनकल्याण आदि गतिविधियों से जुड़े अंबेडकर भवन को अतिक्रमण बताकर उसे हटाने की कार्यवाही से लोगों में काफी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है।

Next Story
epmty
epmty
Top