4 सालों में हुआ बागपत का चहुंमुखी विकास-युवाओं को मिला रोजगार-सीएम

4 सालों में हुआ बागपत का चहुंमुखी विकास-युवाओं को मिला रोजगार-सीएम

बागपत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनपद बागपत का जितना विकास पिछले 4 साल के भीतर हुआ है। इतना विकास जिला बनने के बाद कोई भी सरकार नहीं कर सकी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव के लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी की जाए। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को उन्होंने आगामी 5 अगस्त से राशन डीलरों के यहां कार्डधारियों को राशन वितरण कराने के निर्देश दिए।

बृहस्पतिवार को बागपत के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुटने का आह्वान किया। भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित करते हुए मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को बूथ स्तर तक बेहद मजबूत करने के निर्देश दिए और कहा कि चुनाव के लिए अभी से युद्धस्तर पर तैयारी की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री खाद्यान्न वितरण योजना के तहत लोगों को निशुल्क दिए जाने वाले राशन वितरण पर कहा कि इस बार 5 अगस्त को सभी राशन डीलर के यहां पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पहुंचकर अपनी देखरेख में खाद्यान्न का वितरण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को अलग से एक बैग में राशन दिया जाएगा। जिसके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगी होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को सुने और उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने तथा वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया है बागपत ने पिछले 4 साल के भीतर जितनी तरक्की की है उतनी पहले कभी नहीं हुई है। प्रदेश में हुई 133000 पुलिसकर्मियों की भर्ती में बागपत के तकरीबन हर गांव का नौजवान पुलिस सेवा में भर्ती में हुआ है। उन्होंने कहा है कि किसानों को गन्ना पैराई की परेशानी से बचाने के लिये रमाला चीनी मिल दोगुनी क्षमता के साथ चल रही है। उन्होंने कहा कि मेरठ-बागपत-सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महिला अस्पताल के पास बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। महिला अस्पताल के पास बने पीकू सेंटर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के आने से पहले ही सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

Next Story
epmty
epmty
Top