UP में चहुंमुखी विकास- CM की धमक में है दम - कपिलदेव
मुजफ्फरनगर। भाजपा के मंडल प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की धमक और खनक के कारण प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश में मंडल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र के केशव मंडल और हनुमंत मंडल के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए शहर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकासोन्मुख कार्यशैली एवं उनकी धमक और खनक के परिणामस्वरूप आज प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर तीव्रता से बढ़ रहा है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही राशन कार्ड, वृद्धावस्था-विधवा पेंशन, किसान कर्ज माफी, कृषि ऋण मोचन योजना, सौभाग्य योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, कन्या विवाह अनुदान योजना सहित सडक, पानी, स्वच्छता एवं मूलभूत आवश्यकताओं हेतु संचालित योजनाओं और कोरोना काल में जनसुविधा को ध्यान में रखकर संगठन द्वारा किये गये सेवा कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी रुकने का समय नहीं है, बल्कि हमें अपनी रफ्तार को और अधिक बढ़ाना है और पार्टी के देश-प्रदेश के चहुंमुखी विकास के संकल्प को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण एवं अद्वितीय भूमिका निभाना है।
शिविर में एकत्र कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कपिल देव ने कहा कि आप लोगों के विशेष योगदान का फल है कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में विराजमान है। उन्होंने प्रदेश की राजनैतिक पृष्ठभूमि एवं पार्टी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए एकाग्रता एवं सजगता के साथ डटे रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष, रोहताश पाल, कपिल त्यागी, रोहित तायल, डॉ. राजकुमार, नंदकिशोर, यशपाल पंवार, सुधीर खटीक, राजीव गर्ग, राधे वर्मा, संजय मित्तल, नितिन गर्ग, अरूण वाल्मीकि, डॉ. अखिलेश शर्मा, आशुतोष वर्मा, बादल वर्मा, रोहित जैन, हिमांशु गोयल आदि उपस्थित रहे।