सर्वदलीय बैठक-केंद्र ने 14 नेताओं को किया आमंत्रित

सर्वदलीय बैठक-केंद्र ने 14 नेताओं को  किया आमंत्रित

नई दिल्ली । केंद्र ने जम्मू कश्मीर के 14 राजनीतिक दलों के नेताओं को 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 राजनीतिक दलों के नेताओं को बैठक में भाग लेने के लिए औपचारिक निमंत्रण भेजा है। आमंत्रित पूर्व मुख्यमंत्रियों में नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव और वहां चल रही परिसीमन प्रक्रिया के लिए रोड मैप तैयार किये जाने की उम्मीद है।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बताया कि बैठक 24 जून को दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर होगी।

पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा हटाये जाने तथा दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने के बाद अपनी तरह की यह पहली बैठक होगी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top