परिवार में दूर तक सभी रिश्तेदार शेख सैयद-अकेले चेयरमैन पिछड़ी जाति के

परिवार में दूर तक सभी रिश्तेदार शेख सैयद-अकेले चेयरमैन पिछड़ी जाति के

खतौली। नगर पालिका परिषद खतौली के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हाजी शाहनवाज उर्फ लालू के जाति प्रमाण पत्र को लेकर की गई शिकायत के बाद हुई जांच में परिवार से लेकर दूर तक के सभी रिश्तेदार शेख सैयद होना पाए गए हैं। सामान्य जाति के इस परिवार में हाजी शाहनवाज उर्फ लालू अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखने वाली कलाल जाति के हैं। बस इसी खेल ने सारा गुड गोबर करा दिया और जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई समिति की जांच रिपोर्ट के बाद चेयरमैन के पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है। दरअसल खतौली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में चेयरमैन निर्वाचित हुए हाजी शाहनवाज उर्फ लालू ने स्वयं को कलाल जाति का होना बताते हुए तहसील से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निर्गत कराकर उसे अपने नामांकन के साथ जमा करा दिया था। मतदान से पहले तक तो चेयरमैन की जाति को लेकर कोई सवाल नहीं उठे।


लेकिन जैसे ही हाजी शाहनवाज उर्फ लालू नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए तो उनकी जाति का मामला भी निकलकर सामने आ गया। पिछडी जाति के लिये आरक्षित अध्यक्ष पद की सीट के लिये हुए चुनाव में पराजित हुए कांग्रेस प्रत्याशी जमील अहमद अंसारी और निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी की ओर से जिलाधिकारी मलप्पा बंगारी को सौंपे गए शिकायती पत्र की जांच में चौकानेवाले तथ्य सामने आए हैं। खुद को पिछड़ी जाति का होना बताने वाले हाजी शाहनवाज उर्फ लालू जांच समिति के सामने कोई भी ऐसा साक्ष्य पेश नहीं कर सके हैं जिससे यह साबित होता है कि वह कलाल जाति के हैं। हाजी शाहनवाज उर्फ लालू ने अपने भतीजे बाबर अली पुत्र गजनफर अली की ओर से स्वयं को कलाल जाति का होना बताते हुए बनवाए गए पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र को अपने साक्ष्य के रूप में पेश कर सके हैं।

जांच समिति की रिपोर्ट के मुताबिक हाजी शाहनवाज अली पुत्र सज्जाद अली ने स्वयं के पक्ष में जो दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं उनमें उसकी जाति कलाल अंकित है। शाहनवाज अली द्वारा जाति प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई साक्ष्य कलाल जाति से संबंधित प्रस्तुत नहीं किया है, विभिन्न दस्तावेजों जैसे जन्म इंद्राज रजिस्टर, खतौनी, आदि में शाहनवाज अली की जाति शेख सिद्दीकी या इस्लाम अंकित है। इसके अलावा उप जिलाधिकारी खतौली द्वारा कराई गई जांच में शाहनवाज अली पुत्र सज्जाद अली की बहन एवं भतीजी जिनका निकाह ग्राम इंचौली तहसील मेरठ में हुआ है। तहसीलदार मेरठ से इनकी बहन या भतीजी जिन परिवारों में ब्याही हैं उनकी जाति तस्दीक करने हेतु पत्राचार किया गया तो पता चला कि शाहनवाज अली की बहन श्रीमती कमर जहां, श्रीमती सरताज जहां, श्रीमती शबनम जहां एवं भतीजी श्रीमती महजबीं का विवाह क्रमशः खुर्शीद, नौशाद, जलालुद्दीन तथा नवेद निवासी ग्राम इंचौली मेरठ से हुआ है। तहसीलदार मेरठ की जांच रिपोर्ट में इनके पतियों की जाति शेख सामान्य जाति होना तस्दीक हुई है।

जांच समिति ने तहसीलदार खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को शाहनवाज अली पुत्र सज्जाद शेख निवासी 10 लाल मोहम्मद कस्बा, परगना एवं तहसील खतौली जिला मुजफ्फरनगर को अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत जारी प्रमाण पत्र को निरस्त किए जाने का आदेश दिया है । समिति के आदेश पर ही शाहनवाज उर्फ लालू का पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निरस्त किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top