RLD कैबिनेट मंत्री के आगमन कार्यक्रम में गूंजे अखिलेश के तराने
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पार्ट- 2 में कैबिनेट मंत्री का पद हासिल करने के बाद पहली बार जनपद में पहुंच रहे रालोद विधायक अनिल कुमार के स्वागत कार्यक्रम में अखिलेश यादव के तराने गूंजते हुए दिखाई दिए हैं। भंगेला चेक पोस्ट पर स्वागत करने के लिए सैकड़ो की तादाद में खड़े लोगों के बीच डीजे पर अखिलेश यादव के समर्थन में कानफोडू आवाज में शान के साथ गाना बजा।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पार्ट- 2 में कैबिनेट मंत्री का पद हासिल करने के बाद पहली बार जनपद में पहुंच रहे आरएलडी विधायक अनिल कुमार के स्वागत के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के दिल्ली देहरादून हाईवे 58 के भंगेला चेक पोस्ट पर सैकड़ो लोगों की भीड़ पहुंची थी। मंत्री के स्वागत को आकर्षक एवं धूम धड़ाका पूर्ण बनाने के लिए मौके पर डीजे भी मंगवाया गया था। डीजे पर सैकड़ो लोगों की मौजूदगी के बीच समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव एवं उनकी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल का तराना पूरी उमंग के साथ गूंजा।
मंत्री के स्वागत को आतुर हुए लोगों द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन इसी बीच किसी ने कैबिनेट मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में बज रहे समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शायद डीजे संचालक को इस बात का पता नहीं था कि समाजवादी पार्टी के नेता रहे अनिल कुमार राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर पुरकाजी सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद एनडीए का हिस्सा हो गए हैं। उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार और समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव के बीच 36 का आंकड़ा है।