जागा अखिलेश का प्यार- कुंभ यात्रियों का स्वागत कर दी शुभकामनाएं

जागा अखिलेश का प्यार- कुंभ यात्रियों का स्वागत कर दी शुभकामनाएं

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ- 2025 में आए तीर्थ यात्रियों का स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन करने के साथ सबकी तीर्थ यात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने को अनंत शुभकामनाएं दी है। सपा मुखिया ने तीर्थ यात्रियों के लिए कुछ सुविधाओं की भी डिमांड उठाई है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने महाकुंभ- 2025 को लेकर किये ट्वीट में लिखा है सीधी मांग, तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए भोजन एवं सिर पर साये की व्यवस्था की जाए।

एक अन्य ट्वीट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के साथ पोस्ट किये वीडियो में लिखा है कि नदी किनारे प्यासे लोग कह रहे हैं कि बिन पानी सब सून।

समाजवादी पार्टी के मुखिया ने इससे पहले एक अन्य ट्वीट में महाकुंभ में शामिल होने आए तीर्थ यात्रियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उन्हें यात्रा संपन्न होने की अनंत शुभकामनाएं दी है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीते दिन पौष पूर्णिमा के मौके पर महाकुंभ 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो दुनिया को किनारे लगाते हैं, भाजपा ने उन्हें ही किनारे पर कर दिया है, जिनका जीवन नाव चलाना है और उसी से उनका घर चलता है वह नाविक भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं कि आप ही बताएं इन हालातों में हमारा कहां ठिकाना है।

Next Story
epmty
epmty
Top