अखिलेश यादव की रैली कैंसिल- अब पहुंच रहे AIMIM के मुखिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन इलेक्शन लड़ रहे सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुंदरकी में होने वाली सपा मुखिया की रैली को कैंसिल कर दिया गया है। अब ए आई एम आई एम के मुखिया की कुंदरकी में आमद हो रही है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मुरादाबाद के कुंदरकी में आयोजित की जाने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली को कैंसिल कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव मौर्य का भी कुंदरकी में प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
इस बीच ए आई एम आई एम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी आज कुंदरकी पहुंच रहे हैं। यूपी में हो रहे उपचुनाव के प्रचार में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री आज पहली बार कुंदरकी में होने वाले कार्यक्रम के जरिए हो रही है। उधर आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर भी कुंदरकी में रैली करने पहुंच रहे हैं।