महाकुंभ में अखिलेश की आज होगी दस्तक- स्नान की बाबत अभी असमंजस

महाकुंभ में अखिलेश की आज होगी दस्तक- स्नान की बाबत अभी असमंजस

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आज महाकुंभ- 2025 में दस्तक होने जा रही है। प्रयागराज की कुंभ नगरी में पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्नान करेंगे या नहीं अभी इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ- 2025 में शामिल होंगे। महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव संगम में स्नान भी कर सकते हैं।

हालांकि समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव के त्रिवेणी में स्नान को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

उधर महाकुंभ में आज उमड़ रही भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन की ओर से वीआईपी पास कैंसिल कर दिए गए हैं भीड़ के हालात ऐसे हैं कि श्रद्धालुओं को 5 किलोमीटर से लेकर 7 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। किला और वीआईपी घाट से नावों के संचालक पर भी रोक लगा दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top