बोले अखिलेश- किसी की सगी नहीं है भाजपा- किसानों से छीन रही जमीन
अयोध्या। जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा किसी की सगी नहीं है। मिल्कीपुर में गुजरात वाले से मतदाताओं को बचकर रहना चाहिए। जहां पर आश्रम बनने चाहिए वहां पर भाजपा सरकार में होटल बन रहे हैं, भगवान राम इन लोगों को छोड़ेंगे नहीं।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु को अपने निशाने पर लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु कपड़े एवं पेपर के कारोबारी है।
गुजरात से वह कपड़ा मंगवाते हैं जिसके चलते गुजरात के भाजपा नेताओं के बीच भी चंद्रभानु की अच्छी पैंठ है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि राज्य सरकार के दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर तथा मुख्यमंत्री को हम हाथ पकड़ कर ले जाएंगे और सरयू में तीनों को डुबकी लगवाएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में 8-10 किसानों को साथ लेकर पहुंचे अखिलेश यादव ने पांच किसानों की बात भी मीडिया कर्मियों के सामने रखवाई। उन्होंने कहा कि उनकी जमीन छीनी जा रही है और मुआवजा भी सही नहीं मिल रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग भी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि भाजपा किसी की सगी नहीं है। पीढ़ियों से अयोध्या में रह रहे किसानों की जमीन जबरदस्ती छीनी जा रही है।