केंद्र के अंतरिम बजट को अखिलेश ने बताया भाजपा का विदाई बजट
लखनऊ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा का विदाई बजट बताते हुए कहा है कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वह व्यर्थ है।
बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2024- 25 के लिए पेश किये अंतरिम बजट में विभिन्न योजनाएं पेश करते हुए इनकम टैक्स में लोगों को कोई छूट नहीं दी है।
वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है।
बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को लेकर सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर कोई भी बजट विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वह पूरी तरह से व्यर्थ है।
अखिलेश यादव ने अंतरिम बजट को भाजपा का विदाई बजट बताते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने जन विरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है जो फिर कभी नहीं टूटेगा। क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। लिहाजा अंतरिम बजट भाजपा का विदाई बजट है।