अखिलेश ने पूछा-रेपिस्ट रामदुलार पर बुलडोजर आज चलेगा या कल?
लखनऊ। नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में दोष सिद्ध हो जाने के बाद 25 साल की सजा और 10 लाख रुपए के जुर्माने की कार्यवाही झेलने वाले भारतीय जनता पार्टी के रेपिस्ट विधायक रामदुलार गोंड की अभी तक सदस्यता नहीं जाने पर सपा प्रमुख ने सवाल उठाते हुए कहा है कि कहीं भाजपा का विधायक होने की वजह से रामदुलार को विशेष आदर और अभय दान तो नहीं दिया जा रहा है?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए सपा प्रमुख ने लिखा है कि कहीं भाजपा का विधायक होने की वजह से रामदुलार गोंड को विशेष आदर और अभय दान तो नहीं दिया जा रहा है। दरअसल सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गोंड को एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा रेपिस्ट करार देते हुए 25 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा रेपिस्ट एमएलए के ऊपर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी किया गया है। सजा मिलने के बाद से ही रामदुलार गोंड की विधायकी जाना तय माना जा रहा है। लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी के रेपिस्ट विधायक को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित नहीं किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक पर लिखा है कि बलात्कार के मामले में भाजपा के दुद्धी विधायक को 25 साल की सजा सुनाई गई है और उसके ऊपर 10 लख रुपए का जुर्माना भी हुआ है।
लेकिन फिर भी अभी तक रामदुलार गोंड की विधानसभा की सदस्यता रद्द नहीं की गई है। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की नियत पर संदेह जताते हुए कहा है कि कहीं रामदुलार गोंड को भाजपा का विधायक होने की वजह से विशेष आदर और अभय दान तो नहीं दिया जा रहा है? अखिलेश ने लिखा है कि जनता पूछ रही है कि रामदुलार गोंड के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही आज होगी अथवा कल?