कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने फिर योगी सरकार को घेरा- बोले..

कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने फिर योगी सरकार को घेरा- बोले..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को लेकर लगातार मुखर हो रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ की हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर के कलपुर्जे ट्रक में लादकर ले जाने के मामले को लेकर सरकार से पूछा है कि क्या वहां की सुरक्षा व्यवस्था छुट्टी पर गई है?

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेरठ की परतापुर स्थित हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर के कलपुर्जे खोलकर उन्हे ट्रक में लाडदकर ले जाने के मामले को उठाते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक अपराधी केवल हत्या, लूट, डकैती और दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम देते हुए भाजपा की कानून व्यवस्था का पुर्जा पुर्जा खोल रहे थे।

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि अब तो मेरठ में सच में हेलीकॉप्टर का पुर्जा पुर्जा खोलकर उन्हें ट्रक पर लादकर ले जाने की खबर आई है।

उन्होंने इसे हवाई पट्टी की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाने वाली घटना करार देते हुए पूछा है कि क्या वहां की सुरक्षा व्यवस्था छुट्टी पर गई है?

Next Story
epmty
epmty
Top