जिले में 5 नवंबर से शुरू होगी हवाई यात्रा- पीएम ने किया....

जिले में 5 नवंबर से शुरू होगी हवाई यात्रा- पीएम ने किया....

सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दुरूस्त एवं महत्वपूर्ण स्थानों के लिए हवाई यात्रा सस्ती दरों पर पांच नवंबर शुरू हो जाएगी।

उस दिन सरसावा से 19 सीटर फ्लाईविंग कंपनी का पहला विमान हिंडन एयरबेस के लिए उडान भरेंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम पांच बजे वर्चुवली इस हवाई अड्डे का उद्धाटन किया था। पांच नवंबर को स्पाइसजैट के 75 सीटर विमान यहां से गोरखपुर, वाराणसी एवं कुशीनगर के लिए उडान भरेंगे।

इन दोनो कंपनियों की वेबसाइट पर सरसावा से शहरों के लिए उडान का कार्यक्रम अपलोड हो गया है। सरसावा से रोज 540 यात्री उडान भर सकेंगे। सहारनपुर मंडल के लोगों ने मांग की है कि सरसावा से जम्मू जाने के लिए भी हवाई यात्रा शुरू की जाए। जिससे हजारों हिंदू श्रद्धालुओं को वैष्णों देवी जाने-आने की सुविधा प्राप्त हो जाए।

सरसावा हवाई अड्डे के निर्माण में 55 करोड रूपया खर्च आया है। हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल, एयरपोर्ट के डायरेक्टर जयरामू एस, एडीएम डा. अर्वना द्विवेदी, एडीएम रजनीश मिश्र, जनप्रतिनिधि, उद्यमी, मेयर डा. अजय सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top