खुल गया एजेंडा- विशेष सत्र में आएगा देश का नाम बदलने का प्रस्ताव!

खुल गया एजेंडा- विशेष सत्र में आएगा देश का नाम बदलने का प्रस्ताव!

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर पिछले दिनों लाये गए यूसीसी और एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार के बाद अब अनुच्छेद 368 के तहत एक संवैधानिक संशोधन करते हुए देश के नाम को इंडिया से आधिकारिक तौर पर भारत कर दिया जाएगा। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से आगामी 18 सितंबर से संसद का विशेष पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। सरकार के विशेष सत्र बुलाए जाने के समय से इसमें रखे जाने वाले प्रस्ताव को लेकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे।

18 सितंबर से आरंभ हो रहे इस पांच दिवसीय विशेष सत्र को लेकर अब तस्वीर धीरे-धीरे लगभग पूरी तरह साफ होने लगी है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश का नाम इंडिया से भारत बदलने का प्रस्ताव ला सकती है। यूसीसी एवं एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार के बाद अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार की ओर से संसद के इस विशेष सत्र के दौरान अनुच्छेद 368 के अंतर्गत एक संवैधानिक संशोधन करते हुए हमारे देश का नाम इंडिया से बदलकर आधिकारिक तौर पर भारत कर दिया जाएगा।


हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन जी-20 नेताओं को राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से भेजे गए रात्रि भोज निमंत्रण में जिस तरह से प्रेसिडेंट ऑफ भारत का जिक्र किया गया है उससे देश भर में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है।

Next Story
epmty
epmty
Top