रेसलर बजरंग के बाद अब इस पहलवान ने भी किया पदमश्री लौटाने का एलान

रेसलर बजरंग के बाद अब इस पहलवान ने भी किया पदमश्री लौटाने का एलान

नई दिल्ली। रेसलर बजरंग पूनिया के बाद अब एक और पहलवान ने सरकार से मिले पदमश्री अवार्ड को लौटने का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए वीरेंद्र सिंह यानी गूंगा पहलवान ने कहा है कि मैं भी अपनी बहन एवं देश की बेटी के लिए प्रधानमंत्री को सरकार से मिला पद्मश्री अवार्ड लौटा दूंगा।

शनिवार को हरियाणा के रेसलर बजरंग पूनिया के बाद अब गूंगा पहलवान के नाम से विख्यात रेसलर वीरेंद्र सिंह ने भी सरकार से मिले पदमश्री अवार्ड को लौटाने का ऐलान कर दिया है। शनिवार को इस बाबत सोशल मीडिया एक्स पर वीरेंद्र सिंह द्वारा डाली गई पोस्ट में लिखा गया है कि मैं भी अपनी बहन एवं देश की बेटी के लिए सरकार से मिले पदमश्री के अवार्ड को प्रधानमंत्री को लौटा दूंगा। उन्होंने लिखा है कि मुझे गर्व है कि आपकी बेटी और मेरी बहन साक्षी मलिक पर... जी क्यों..? पर देश के सबसे उच्च खिलाड़ियों से भी मैं अनुरोध करूंगा कि वह भी इस बाबत अपना निर्णय दे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हरियाणा के रेसलर बजरंग पूनिया ने देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करने के बाद अपने पदमश्री अवार्ड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर फुटपाथ पर रख दिया था। प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात के दौरान कुश्ती से संन्यास का ऐलान करने वाली साक्षी मलिक भी पद्म श्री अवार्ड वापस लौटाने के दौरान बजरंग पूनिया के साथ में थी।

epmty
epmty
Top