पब्लिक के सड़क पर उतरने के बाद बैक फुट पर सरकार- दुर्गा पूजा पर...

पब्लिक के सड़क पर उतरने के बाद बैक फुट पर सरकार- दुर्गा पूजा पर...

नई दिल्ली। पड़ोसी बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर पब्लिक के सड़क पर विरोध के लिए उतर जाने के बाद बांग्लादेश की सरकार बैक फुट पर आ गई है। अंतरिम सरकार के मुखिया ने हिंसा के लिए माफी मांगते हुए इस तरह की घटनाओं को दुखद करार दिया है और दुर्गा पूजा पर 3 दिन की छुट्टी का भरोसा भी दिया है।

पड़ोसी बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के दौरान भड़की हिंसा को लेकर हिंदुओं को भीषण अत्याचार झेलना पड़ा था। देश भर के 27 जनपदों में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा की घटनाओं से परेशान हुए हिंदू समाज के लोगों ने जब सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया तो बांग्लादेश की सरकार अब बैक फुट पर आ गई है।

अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने अब हिंदू समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात का ऐलान किया है, इसके अलावा उन्होंने देश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर माफी मांगते हुए इस तरह की वारदातों को दुखद करार दिया है।

इस बीच बांग्लादेश के गृह मंत्रालय की ओर से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को दुर्गा पूजा के मौके पर 3 दिन की छुट्टी का प्रस्ताव दिया है। मंत्रालय के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल रिटायर्ड सखावत हुसैन का कहना है कि ऐसा करना हिंदुओं के हित में रहेगा। अंतरिम सरकार की ओर से देश में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा का भी भरोसा दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top