माफियाओं के बाद अब थाने पर चला बाबा का बुलडोजर- किया गया जमींदोज

माफियाओं के बाद अब थाने पर चला बाबा का बुलडोजर- किया गया जमींदोज

हरदोई। माफिया, गैंगस्टर एवं अन्य नामचीन बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तेजी से दौड़ रहे बाबा के बुलडोजर ने अब कोतवाली थाने के भवन पर एक्शन लेते हुए तोड़फोड़ कर उसे जमींदोंज कर दिया है। मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए इस थाने के खिलाफ की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी तथा खुद प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

दरअसल जिला जज और हाईकोर्ट की ओर से जिले की मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर अवैध रूप से शाहाबाद कोतवाली थाने पर हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया था। अतिक्रमण हटाने के लिए अभी तक दूसरे के घर बुलडोजर लेकर पहुंचने वाले अफसरों व पुलिस को जिला जज एवं हाईकोर्ट के निर्देश के बाद खुद अपने थाने पर बुलडोजर कार्यवाही को मजबूर होना पड़ा है।

पुलिस द्वारा किये गये अतिक्रमण का यह मामला उस समय उजागर हुआ था जब जिला जज राजकुमार सिंह ने पिछले दिनों मुंसिफ कोर्ट का निरीक्षण किया था। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम से उनके द्वारा मुंसिफ न्यायालय की जमीन की नपाई कराई गई थी इसमें थाने का अधिकांश भाग मुंसिफ न्यायालय की जमीन पर निर्मित किया जाना पाया गया था। अवैध रूप से कब्जाई जमीन के हिस्से में थाने के प्रभारी निरीक्षक का आधा दफ्तर, उनका आवास, हेल्प डेस्क एवं मुख्य द्वार शामिल था।


इसके बाद जिला जज ने मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का आदेश जारी कर दिया था। न्यायालय के आदेश पर प्रशासनिक अफसरों का अमला बुलडोजर को अपने साथ लेकर कोतवाली पर पहुंचा। सबसे पहले बुलडोजर ने अपना एक्शन शुरू करते हुए थाने के मुख्य द्वार को जमींदोज किया। इसके बाद हेल्प डेस्क का कमरा गिरने के बाद प्रभारी निरीक्षक के आधे दफ्तर को बुलडोजर से गिराया गया। एक आवास और प्रभारी निरीक्षक का आधा मकान भी बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया गया है। अफसर के मुताबिक बुलडोजर द्वारा जमींदोज किए गए सभी निर्माण मुंसिफ न्यायालय की जमीन पर अवैध रूप से किए गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top