पूर्व CM एवं डिप्टी CM की चुनावी हार के बाद मुख्यमंत्री ने की जीत वरण

नई दिल्ली। राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में राज्य के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया की चुनावी हार के बाद मुख्यमंत्री ने जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की कुछ इज्जत बचा ली है। फिलहाल चुनाव आयोग के मुताबिक एक सीट जीत चुकी भारतीय जनता पार्टी कल 47 सीटों की बढ़त के साथ राजधानी में अपनी सरकार बनाने की तरफ कदम बढ़ा रही है।
शनिवार को हो रही दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में राज्य की कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना जीत हासिल करने में सफल रही है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी की नई दिल्ली और पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया जंगपुरा में अपने चुनाव की जंग को हार चुके हैं।
जबकि शराब घोटाला मामले में जेल जा चुके सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती और सौरव भारद्वाज भी फिलहाल पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस को एक भी सीट इस चुनाव में हासिल नहीं हो सकी है।