संजय सिंह के बाद अब सिसोदिया का भी जेल में ही मनेगा हैप्पी न्यू ईयर

संजय सिंह के बाद अब सिसोदिया का भी जेल में ही मनेगा हैप्पी न्यू ईयर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बाद अब दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया के भी जेल में ही हैप्पी न्यू ईयर मनाने का अदालत द्वारा इंतजाम कर दिया गया है। डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाला मामले में बड़ा झटका देते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को 19 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया है।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बाद अब दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया को भी कथित शराब घोटाला मामले में बड़ा झटका लगा है। राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने अगली सुनवाई 19 जनवरी तक मनीष सिसोदिया की कस्टडी बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे पहले बृहस्पतिवार को ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाला मामले में सह आरोपी है और लंबे समय से वह जेल के भीतर बंद चल रहे हैं।शुक्रवार को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद सिसोदिया को अदालत में पेश किया गया था। अदालत द्वारा मनीष सिसोदिया की कस्टडी बढाये जाने के बाद अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की तरह दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे सिसोदिया का भी नया साल जेल में ही मनेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top