कंगना के यू टर्न के बाद अब कृषि कानून को लेकर MLA ने रायता फैलाया

कंगना के यू टर्न के बाद अब कृषि कानून को लेकर MLA ने रायता फैलाया

गाजियाबाद। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से रद्द किए जा चुके तीन कृषि कानून को लेकर दिए बयान से पार्टी द्वारा पल्ला झाड़ लेने के बाद सांसद द्वारा खेद व्यक्त करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रायता फैलाते हुए कंगना रनौत का समर्थन किया है।

बुधवार को जनपद गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसानों के भारी दबाव के चलते केंद्र द्वारा रद्द किए गए 3 कृषि कानूनों को लेकर कंगना रनौत के बयान का समर्थन किया है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि आज पूरे देश का किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बात की डिमांड कर रहा है कि सरकार रद्द किए जा चुके तीन कृषि कानूनों को दोबारा से लागू कर दे।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने मंडी सांसद कंगना रनौत की उस बात का समर्थन किया है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान लाशें टंगी हुई थी और पूरे देश को इस सच्चाई ने देखा था लेकिन इसे कोई सुनना नहीं चाहता है।

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे घडते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री लगातार देश को विश्व गुरु बनाने में लगे हुए हैं। जीडीपी में किसान का बहुत बड़ा हिस्सा होता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार तीन कृषि बिलों को लेकर आई थी, जिससे किसान अधिक से अधिक अमीर हो और उसकी जिंदगी में भारी बदलाव आए।

Next Story
epmty
epmty
Top