भतीजे को बसपा से निकालने के बाद अब मायावती का मुस्लिमों को लेकर..

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर निकालने के बाद अब मुसलमानों को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों को लेकर सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है।
मंगलवार को फिलहाल सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राजनीति करने वाली उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर डाली पोस्ट में लिखा है कि मुसलमानों के साथ देश में धार्मिक मामलों को लेकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जबकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकारों को सभी धर्म के लोगों के साथ एक साथ जैसा बर्ताव करना चाहिए।
मायावती ने लिखा है कि सभी धर्म के लोगों के पर्व और त्योहारों को लेकर लगाई जाने वाली पाबंदियां और दी जाने वाली छूट के जो नियम है उन्हें लागू करना चाहिए, जो कि फिलहाल कहीं भी नजर नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा है कि इस तरह के भेदभाव से आपसी शांति और सौहार्द का बिगड़ना स्वाभाविक है, इसलिए जरूरी है कि सरकारू इस तरफ अपना जरूर ध्यान दें।