कोरोना के बाद अब प्रदूषण की मार- स्कूल रहेंगे बंद- 2 दिन रहेगी छुट्टी

कोरोना के बाद अब प्रदूषण की मार- स्कूल रहेंगे बंद- 2 दिन रहेगी छुट्टी

नई दिल्ली। कोरोना के बाद अब बढ़ते प्रदूषण ने स्कूलों को बंद रखने के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। निरंतर बढ़ते जा रहे प्रदूषण की वजह से हो रहे दमघोंटू माहौल के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से एक पोस्ट करके दी गई जानकारी में बताया है कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ते जा रहे प्रदूषण की वजह से अब सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है।

नौनिहालों एवं किशोरों को प्रदूषण की मार से बचाने के लिए सरकार की ओर से सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि अगले दो दिनों तक राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रखे जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 450 के आंकड़े को पार कर गई थी, ऐसा ही कुछ हाल एनसीआर के मेट्रो सिटी नोएडा का भी रहा था। वैसे राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तकरीबन सभी इलाके वायु प्रदूषण की मार को झेल रहे हैं।

आमतौर पर वायु की गुणवत्ता खराब होने के लिए दीपावली के त्योहार पर छुडाई जाने वाली आतिशबाजी को बताकर सरकारें अपना पल्ला झाड़ती रहती है। लेकिन अभी तक दिवाली नहीं हुई है और वायु की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि दिवाली पर भी लोगों पर इतनी प्रदूषण की मार नहीं पड़ती है।

देखा जाए तो वायु प्रदूषण के लिए सरकार के साथ-साथ आम जन भी पूरी तरह से जिम्मेदार है जो कूड़े करकट को ठिकाने लगाने की बजाय उसे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top