साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिये अपनाये इनोवेशन: मिश्रा

साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिये अपनाये इनोवेशन: मिश्रा

जबलपुर। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपराधी और माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की जानकारी देते हुए कहा है कि वर्तमान में साइबर क्राइम की चुनौती को बेहतर तरीके से हेंडिल करने और क्राइम कंट्रोलिंग में इनोवेशन अपनायें।

डॉ मिश्रा को सर्किट हाउस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विधायक अशोक रोहाणी के साथ जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले में की गई कार्यवाहियों से अवगत कराया गया। बताया गया कि साढ़े पाँच करोड़ रूपये की नकबजनी की घटना और गोरा बाजार में एटीएम लूट और हत्या में रकम की बदामदगी और अपराधियों पर की गई कार्यवाही के लिये पुलिस की सराहना की गयी है।

गृह मंत्री आज नरसिंहपुर के झोतेश्वर धाम के परमहंसी गंगा आश्रम में श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। उन्होंने ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के समाधि-स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने परमहंसी गंगा आश्रम में ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top