सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को लेकर एक्शन में प्रशासन- चस्पा किया नोटिस
कुशीनगर। सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई मस्जिद को लेकर एक्शन में आए प्रशासन ने नोटिस चस्पा करते हुए मस्जिद प्रबंधन को 15 दिन के भीतर जवाब देने का समय दिया है।
बुधवार को कुशीनगर जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करते हुए किए गए मस्जिद निर्माण की पुष्टि होने के बाद नगर पालिका प्रशासन के अवर अभियंता की जांच आख्या पर मदनी मस्जिद के दो पक्षकारों को नोटिस भेजने के साथ उसे मस्जिद पर भी चस्पा कर दिया है। जारी किए गए नोटिस में 15 दिन के भीतर पेश होने के लिए मस्जिद प्रबंधन को कहा गया है।
नगर पालिका परिषद हाटा की अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह की ओर से अजमनतुन निशा पत्नी हाजी हमीद एवं जाकिर अली पुत्र हाजी हामीद को जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि अवर अभियंता की आख्या दिनांक 21 दिसंबर 2024 के मुताबिक वार्ड नंबर 21 गांधीनगर नगर पालिका परिषद के पीछे अवैध रूप से चार तल का मस्जिद एवं सीढ़ियों के नीचे दोनों तरफ भूमिगत कमरे का निर्माण कराया जा रहा है।
इस संबंध में आपसे अभिलेख तथा नक्शा कई बार नगर पालिका परिषद द्वारा मांगा गया चुका है, लेकिन इस संबंध में अभी तक आपकी ओर से कोई कागजात एवं साक्ष्य पेश नहीं किए गए हैं यहां तक की मना करने के बावजूद भी मस्जिद का निर्माण कार्य जारी है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस नोटिस के पाने के बाद तत्काल निर्माण कार्य को बंद कर निर्माण से संबंधित कागजात नक्शा समेत अन्य पत्रावली 7 जनवरी 2025 को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष पेश होकर प्रस्तुत करें और अपना स्पष्टीकरण दें।