एडीजी व एसएसपी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण- दी यह हिदायत

एडीजी व एसएसपी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण- दी यह हिदायत

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए पहले चरण में हो रहे मतदान के तहत अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ जनपद के शाहपुर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बृहस्पतिवार को जनपद के शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकाय के गठन के लिए हो रहे मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से सकुशल संपन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ, जोन मेरठ राजीव सभरवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा थाना क्षेत्र शाहपुर स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।


एडीजी द्वारा मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान हेतु की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कुशलता प्राप्त की गयी। मतदान केन्द्रोें की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन न ले जाये, मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे, चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाये। पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखें एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश करें।


इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गई कि मतदान केन्द्र के आसपास अनावश्यक रूप से खडें ना हो, वोट डालने के पश्चात अपने अपने घर जाएं तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Next Story
epmty
epmty
Top