रिश्वत लेते पकड़े गए अपर कलेक्टर को किया निलंबित

रिश्वत लेते पकड़े गए अपर कलेक्टर को किया निलंबित

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रिश्वत लेते हुए पकड़े गए मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ यादव ने कल रात इस संबंध में एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत रिश्वत लेने के मामले में मऊगंज अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। इस प्रकरण में लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की जा रही है। नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि जमीन नामांतरण, बंटवारा आदि मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें। मध्यप्रदेश सरकार अपने नागरिकों को बेहतर, त्वरित और पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Next Story
epmty
epmty
Top