सपा एमएलए पर कार्यवाही का डंडा- मंत्री रहते कब्जाई जमीन हाथ से गई
मेरठ। समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहते समय अवैध रूप से कब्जा की गई 28 बीघा भूमि को पुलिस और प्रशासन ने कार्यवाही का डंडा चलाते हुए कुर्क कर लिया है। गंग नहर की राज्य संपत्ति पर सपा एमएलए और उसके भाई का कब्जा चल रहा था। भाई द्वारा उपयोग में लाई जा रही जमीन को तहसील प्रशासन ने कुर्क कर लिया है।
समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे जिले की किठौर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर की सरकार बदलते ही मुश्किलें बढ़ती जा रही है। विधायक के भाई के कब्जे से प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत 28 बीघा जमीन को कुर्क कर लिया गया है।
गंग नहर की इस राज्य संपत्ति की भूमि पर समाजवादी पार्टी के एमएलए शाहिद मंजूर और उनके भाई मोहम्मद आरिफ मंजूर का कब्जा चल रहा था। यह जमीन वर्ष 2012 में मंत्री रहते समय कब्जाई गई थी। मामले का पता चलते ही सक्रिय हुए मवाना तहसील प्रशासन ने कार्यवाही का डंडा चलाकर सपा एमएलए शाहिद मंजूर के भाई द्वारा अपने निजी उपयोग में लाई जा रही इस बेशकीमती जमीन को कुर्क कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर वर्ष 2022 में पूर्व मंत्री के पैतृक गांव राधना के रहने वाले मोहसिन मलिक ने करीब 30 बीघा जमीन पर विधायक और उनके परिवार का कब्जा होने की शिकायत सरकार के पास की थी। आरोप था कि वर्ष 2012 में प्रदेश की तत्कालीन सपा सरकार में मंत्री होने के चलते शाहिद मंजूर ने गंग नहर की बेशकीमती सरकारी जमीन का बैनामा करा लिया था। शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित तहसील के अफसरों को भ्रष्टाचार के इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे।