पेपर आउट पर एक्शन- 4 सेंटरों के अंग्रेजी गणित के एग्जाम कैंसिल

पेपर आउट पर एक्शन- 4 सेंटरों के अंग्रेजी गणित के एग्जाम कैंसिल

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार की ओर से 10वीं एवं 12वीं के पेपर आउट होने की घटनाओं पर लिए गए कड़े एक्शन के अंतर्गत बोर्ड द्वारा उन परीक्षा केंद्रों के एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं जहां पर पेपर आउट होने की घटनाएं हो चुकी है। एग्जाम दे चुके विद्यार्थियों को अंग्रेजी एवं गणित की दोबारा से परीक्षा देनी होगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य के नूंह, पलवल और झज्जर के चार परीक्षा केंद्रों पर हुई पेपर आउट होने की घटनाओं पर खड़ा रुक अख्तियार करते हुए इन सैंटरों की अंग्रेजी एवं गणित की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

हालांकि बोर्ड की ओर से अभी परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इन चार सेंटरों पर परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को दोबारा से गणित एवं अंग्रेजी के एग्जाम देने पड़ेंगे।

बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया है कि अब सभी एग्जाम परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर की निगरानी में कराए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड द्वारा कुल 588 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है जो परीक्षा केंद्र की निगरानी का काम अपने हाथ में लेने के साथ जरूरत पड़ने पर तत्काल एक्शन भी ले सकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top