बंदूक साफ करते समय चली गोली से एक युवक की मौत

बंदूक साफ करते समय चली गोली से एक युवक की मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एक शराब दुकान में बंदूक साफ करते समय चली गोली से एक कर्मचारी की मौत हो गई है।

पुलिस निरीक्षक पंकज द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि कल रात मालवा मिल स्थित शराब दुकान के भीतर मनीष असलकर बंदूक साफ कर रहा था। तभी इस कर्मचारी की बंदूक से अचानक गोली चल गई, जो नजदीक बैठे सुशील यादव (24) को लग गई। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहॉँ उसकी मौत हो गई। अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी मौत कारण ज्यादा खून बहना बताया है। पुलिस ने मृतक के शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top