राजधानी में लगेगा वृहद रोजगार मेला- युवाओं की होगी टेंशन दूर
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत 16 जनवरी 2023 दिन सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के परिसर में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार उत्सव यानि वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार उत्सव के मुख्य अतिथि प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास सुभाष चन्द्र शर्मा आई.ए.एस. द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नीरज बोरा विधायक लखनऊ उत्तर, राजेश्वर सिंह विधायक सरोजनी नगर लखनऊ, अवनीश कुमार विधान परिषद सदस्य लखनऊ, आशुतोष टंडन विधायक लखनऊ पूर्व, अम्बरीश कुमार विधायक मोहनलालगंज लखनऊ, उमेश द्विवेदी विधान परिषद सदस्य लखनऊ, योगेश शुक्ला विधायक बक्शी का तालाब, जयदेवी विधायक मलीहाबाद लखनऊ एवं मुकेश शर्मा विधान परिषद सदस्य, लखनऊ होंगे।
मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन आन्द्रा वामसी आई.ए.एस लखनऊ एवं निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हरिकेश चौरसिया आई.ए.एस की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रहेगी। आर0 एन0 त्रिपाठी, जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य आई.टी.आई. ने बताया कि रोजगार उत्सव यानि वृहद रोजगार मेला में 108 से अधिक कम्पनियों के सम्मिलित होंगी, जिसमें 13381 रिक्तियों के सापेक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। रोजगार देने वाली कम्पनी में वेतन 8000 रिप से 45000 रुपये तक पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा उनकी आयुसीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। जिनकी शैक्षिक योग्यता केवल हाईस्कूल अथवा केवल इण्डरमीडिट अथवा केवल आई0टी0आई0 अथवा केवल डिप्लोमा अथवा केवल स्नातक, अथवा केवल परास्नातक अथवा केवल बीटेक अथवा केवल कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है तथा हिन्दूस्तान यूूनीलीवर द्वारा सिर्फ महिलाओं के लिए विशेष रूप से चयन किया जायेगा। एम0 ए0 खाँ ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले टाटा मोटर्स लखनऊ, हीरो मोटर्स, लावा इन्टरनेशनल, अडानी एनर्जी, डाइकिन, जय भारत मारूति, सहित अन्य कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी तथा रोजगार मेले सम्बन्धी अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक दूरभाष नम्बर 0522-7118462 एवं 8840249536 पर वार्ता कर या व्हाट्सएप नम्बर 8840249536 पर मैसेज कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।