52 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने 52 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर उनकी नई नियुक्तयां करने के आदेश दिये है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि गृह विभाग में सरकार के प्रमुख सचिव शालीन काबरा ने शुक्रवार को स्थानांतरण और नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किये हैं।
आदेश के अनुसार भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की छठी बटालियन में कमांडेंट जुबैर अहमद खान का स्थानांतरण कर श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक नियुक्त किया जाएगा। श्री खान शाहिद मेहराज राठेर का स्थान ले रहे हैं जिनकाे आईआरपी की छठी बटालियन कमांडेंट के रूप में तैनात किया गया है।
जम्मू-कश्मीर में इस तरह काेरोना वायरस संकट के बीच प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुये अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी तबादला कर उनकी नियुक्ति अन्य पदों पर की गई है।
वार्ता