सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को MBBS व BDS की 5 % सीट रिजर्व
नई दिल्ली। सरकार की ओर से की गई एक बड़ी घोषणा के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर 12वीं क्लास तक नियमित रूप से पढ़ाई करने वाले उत्तीर्ण बच्चों के लिए MBBS व BDS के पाठ्यक्रम में 5 फ़ीसदी सीटें रिजर्व की गई है।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश की मामा यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर 12वीं क्लास तक नियमित रूप से अध्ययन करते हुए उत्तीर्ण हुए बच्चों को MBBS तथा BDS के पाठ्यक्रम में 5 फ़ीसदी सीटें दी जाएंगी। यानी सरकारी स्कूलों में पढ़ लिख कर उत्तीर्ण हुए बच्चों के लिए 5 फ़ीसदी का रिजर्वेशन दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में अभिभावकों के भीतर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा दिलाने की प्रवृत्ति इस कदर घर करती जा रही है कि सामर्थ्य नहीं होने के बावजूद स्वयं को समाज में बड़ा दिखाने के लिए अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिला कर उन्हें शिक्षा दिला रहे हैं। प्राइवेट स्कूल भी अभिभावकों के भीतर घर करती इस प्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए किताब, कॉपी और पेंसिल, स्लेट, कलम, दवात आदि से लेकर जूते और जुराब तथा बैग भी स्कूलों से खरीदने के लिए विवश करते हैं। स्कूलों से मिलने वाली इन चीजों के दाम बाजार से कहीं अधिक होते हैं।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश