5 ब्लाक प्रमुखों का निर्विरोध चुना जाना तय
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के 21 ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए गुरुवार को 50 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये गये, जिसमें पांच ब्लॉकों में 1-1 नामांकन ही दाखिल करने के कारण इन ब्लाकों के प्रमुखों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 21 ब्लॉक है। गुरुवार को 11:00 बजे से 3:00 बजे तक 50 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए । जिले के पांच ब्लाकों में एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि जिले के बक्सा ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए मनोज कुमार यादव निर्दलीय,रामनगर ब्लाक में भाजपा की तारा देवी,केराकत ब्लाक में भाजपा की सरोजा देवी , डोभी ब्लाक में भाजपा की विद्या देवी और बरसठी ब्लाक में भाजपा की अनीता शुक्ला के सामने किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इस तरह भाजपा के चार और एक निर्दलीय प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। उन्होंने बताया कि 16 ब्लाक प्रमुखों के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन मतणना की जायेगी।
वार्ता