ममता की तीसरी पारी शुरू

ममता की तीसरी पारी शुरू

कोलकाता। सत्ता के लिये हुए विधानसभा चुनाव के घमासान के बाद हुई मतगणना में बहुमत का जादुई आंकडा प्राप्त करने की बाद राज्य में लगातार मुख्यमंत्री का पद संभालने वाली ममता बनर्जी के 43 मंत्रियों ने आज शपथ ले ली। राजभवन में कोविड-19 की गाईड के अनुरूप आयोजित किये गये शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने लये मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण में कई विधायक वर्जुअली शामिल हुए।

सोमवार को राजभवन में आयोजित किये गये समारोह में सीएम ममता बनर्जी द्वारा अपने मंत्रीमंडल में शामिल किये गये 43 मंत्रियों को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शपथ ग्रहण कराई है। ममता बनर्जी की पाट्री टीएमसी ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल कर मुख्यमंत्री के पद पर 5 मई को शपथ ली थी। वह पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री की तीसरी पारी खेलेंगी। ममता बनर्जी ने शपथ लेकर अपना काम स्टार्ट कर दिया। पश्चिम बंगाल की राजधानी के राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए 43 मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराई है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं राज्यमंत्री सभी को शपथ दिलाई, इनमें से तीन मंत्रियों ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा शपथ ली। मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूद रही।

Next Story
epmty
epmty
Top