5 साल में गुजरात से 4 हजार महिलाएं गायब- देश अस्त व्यस्त- पीएम..
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री रहे चारा घोटाले के आरोपी लालू यादव ने मोदी सरकार के ऊपर करारा तंज कसते हुए कहा है कि देश पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है और हमारे प्रधानमंत्री चुनावी रैलियों एवं जनसभाओं में मस्त हैं।
सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं केंद्रीय रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि जम्मू कश्मीर में हमारे वीर जवान शहीद हो रहे हैं। देश का मणिपुर राज्य हिंसा की आग में जल रहा है। उधर चीन घुसपैठ करते हुए हमारे देश के भीतर घुस रहा है। चारा घोटाले के आरोपी लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा है कि छात्र, नौजवान, कर्मचारी, कारोबारी एवं खिलाड़ी पूरी तरह से त्रस्त हैं और पीएम के गृह राज्य गुजरात के भीतर से 5 साल के अंदर 40 हजार महिलाएं गायब है। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों एवं जनसभाओं में मस्त है। जबकि देश पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चला है।
उन्होंने कहा है कि मीडिया द्वारा निर्मित इन लोगों ने देश के लोकतंत्र, सद्भाव, चुनावी राजनीति एवं पद की गरिमा को एकदम तार-तार कर के रख दिया है।