मीठी होगी दिवाली-त्योहार से पहले खाद्यान्न के साथ मिलेगी 3 किलो चीनी
लखनऊ। सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों की दीपावली पूरी तरह से मीठी करने जा रही है। दीपावली पर उसे पहले अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले 5 किलो गेहूं के साथ नवंबर में 3 किलो चीनी भी दी जाएगी। यह चीनी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह की होगी। इस संबंध में खाद्य आयुक्त की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
राज्य के अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया है कि दीपावली पर्व के चलते इस बार खाद्यान्न वितरण 5 के स्थान पर 3 नवंबर से किया जाएगा। चीनी वितरण के संबंध में राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि अंत्योदय कार्डधारक अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। अंत्योदय कार्ड धारकों को 18 रूपये प्रति किलो की दर से सरकार की ओर से चीनी दी जाएगी। राशन कार्ड धारको को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा विभाग की ओर से अनुमन्य रखी गई है। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया है कि खाद्यान्न वितरण की अंतिम तारीख 15 नवंबर को होगी।
इस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जाएगा। उचित दर दुकान पर आवश्यक वस्तुओं के वितरण का एक रोस्टर निर्धारित किया जाएगा और सभी वितरण को कम से कम 8 दिन में विभक्त करते हुए सुविधाजनक ढंग से वितरण कराया जाएगा।